स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) ने एलाई लिली (Eli Lilly) से मिलाया हाथ

स्ट्राइड्स आर्कोलैब लिमिटेड (Strides Arcolab Ltd) ने एलाई लिली (Eli Lilly) कंपनी के साथ एक करार किया है।
जिसके तहत दोनों कंपनियाँ मिल कर कैंसर संबंधी दवाईयों का वैश्विक स्तर पर बाजार में वितरण करेंगी। स्ट्राइड्स आर्कोलैब की सब्सीडियरी कंपनी एजिला स्पेशलिटीज (Agila Specialities) कैंसर की दवाईयों का निर्माण करेंगी और एलाई लिली वैश्विक स्तर पर इन दवाओं को उपलब्ध कराएगी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 3 बजे 3.73% के नुकसान के साथ यह 1,150.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2012)