श्रीराम ईपीसी लिमिटेड (Shriram EPC Ltd) को ईराक (Iraq) से एक ठेका प्राप्त हुआ है।
यह ठेका 230 मिलियन डॉलर का है। ईराक और मोकुल समूह की कंपनियों के संयुक्त उपक्रम के तहत कंपनी को ईराक के बसरा क्षेत्र में स्वास्थ्य परियोजना के लिए पाइपलाईनों को बिछाने और आपूर्ति संबंधी जिम्मा सौंपा गया है।
इस ठेके के तहत कंपनी को लगभग 240 किलोमीटर तक सीवर पाइपलाईनों, 160 किलोमीटर तक स्टॉर्म पाइपलाइनों और 8 किलोमीटर तक ट्रंक सीवर पाइपलाईनों को बिछाने का काम दिया गया है। इस काम को तीन वर्षों के भीतर पूरा किया जाना है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:39 बजे 0.88% के नुकसान के साथ यह 79 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2012)