अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) : केएसएचआईपी (KSHIP) परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई

अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड (Ashoka Buildcon Ltd) ने कर्नाटक राजमार्ग परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

कर्नाटक स्टेट हाईवेज इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट-2 (Karnataka State Highways Improvement Project-2) के लिए अशोक बिल्डकॉन ने 51% की बोली लगाई है। इसके बाद जीवीआर इन्फ्रा लिमिटेड (GVR Infra Ltd) ने 49% की बोली लगाई है।

इस परियोजना के तहत राज्य में मुधोल से महाराष्ट्र बॉर्डर तक लगभग 107.937 किलोमीटर लंबे राज्य मार्ग के निर्माण, डिजाइनिंग, फाइनेंस, संचालन, देख-रेख और ट्रांसफर का काम करना है।  इस परियोजना की लागत 317.60 करोड़ रुपये है।

बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:18 बजे 1.06% के नुकसान के साथ यह 210 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2012)