पैनेशिया बायोटेक (Panacea Biotech) को भारत सरकार से मिले ठेके

पैनेशिया बायोटेक लिमिटेड (Panacea Biotech Ltd) को भारत सरकार से नये ठेके मिले हैं।
ये ठेके कुल 187.61 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी को ये ठेके ट्राइवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन (TOPV) और ओरल पोलियो वैक्सीन (BOPV) की 345 मिलियन दवाईयों की आपूर्ति के लिये मिले हैं।  
कंपनी को इन दवाईयों की आपूर्ति दिसंबर 2012 से मई 2013 के दौरान राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करनी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 125 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 1:36 बजे 7.09% की बढ़त के साथ 122.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2012)