ओरिएंट एब्रैसिव्ज (Oriented Abrasives) : पोरबंदर संयंत्र में पुन: संचालन शुरू

ओरिएंट एब्रैसिव्ज लिमिटेड (Oriented Abrasives Ltd) कंपनी ने गुजरात पावर संयंत्र का संचालन दोबारा शुरू किया है।

कंपनी ने गुजरात के पोरबंदर स्थित थर्मल पावर संयंत्र के कोयला हैंडलिंग सिस्टम का पुन: संचालन कर दिया है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.32% की बढ़त के साथ 9.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2012)