बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) को 1548 करोड़ रुपये का ठेका

बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड (BGR Energy Systems Ltd) को को थर्मल पावर परियोजना के लिए एक ठेका मिला है। 
यह ठेका 1548 करोड़ रुपये का है। कंपनी को छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी के लारा थर्मल पावर परियोजना के लिए एक ठेका दिया गया है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ परियोजना के लिए 2 x 800 मेगावाट स्टीम टर्बाइन और जेनेरेटर्स की आपूर्ति करनी है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में में मजबूती का रुख है। सुबह 10:58 बजे 4.54% की बढ़त के साथ यह 275.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2012)