गल्फ ऑयल (Gulf Oil) : हॉग्टन इंटरनेशनल (Houghton International) का अधिग्रहण

हिंदुजा (Hinduja) समूह की गल्फ ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Gulf Oil Corporation Ltd) ने अमेरिका स्थित कंपनी हॉग्टन इंटरनेशनल (Houghton International) का अधिग्रहण कर लिया है।

कंपनी ने हॉग्टन इंटरनेशनल की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण अपनी सब्सीडियरी कंपनी के माध्यम से किया है। कंपनी ने यह सौदा 1.045 अरब डॉलर के निवेश से किया है।
इस खबर का असर शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव पर सकारात्मक दिख रहा है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 86 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:41 बजे कंपनी का शेयर 6.13% की तेजी के साथ यह 84.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2012)