सन फार्मा (Sun Pharma) : अमेरिकी कंपनी के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी

सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Ltd) द्वारा अमेरिकी कंपनी के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। 
सन फार्मा की सब्सीडियरी कंपनी कराको फार्मा (Caraco Pharma) ने अमेरिका कंपनी डीयूएसए फार्मास्युटिकल्स (DUSA Pharmaceuticals) में अधिग्रहण को पूरा कर लिया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:09 बजे 1.68% के नुकसान के साथ यह 733.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2012)