इन्फोटेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Infotech Enterprises Ltd) ने विर्यानेट (Viryanet) कंपनी के साथ एक करार किया है।
यह करार संयुक्त साझेदारी के लिए किया गया है।
जिसके तहत दोनों कंपनियाँ मिल कर ग्राहकों की माँगों को पूरा करेगी। यह साझेदारी वैश्विक स्तर पर भावी योजनाओं पर भी काम करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। शुक्रवार को 4.18% के नुकसान के साथ यह 182.05 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2012)