अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड (Ashoka Buildcon Ltd) के कंसोर्टियम को तमिलनाडु रोड डेवलपमेंट कंपनी से एक ठेका हासिल हुआ है।
कंपनी के कंसोर्टियम चेन्नई आउटर रिंग रोड फेज टू विकास परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगायी है। इस परियोजना की लागत 985.44 करोड़ रुपये है। अशोका बिल्डकॉन की जीवीआर इन्फ्रा के साथ कंसोर्टियम है। इसमें दोनों की हिस्सेदारी 50-50% की है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में सुबह 11:43 बजे 3.15% के मजबूती के साथ यह 206 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2012)