टेकप्रो सिस्टम्स (Tecpro Systems) को ठेका मिला

टेकप्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Tecpro Systems Ltd) को नया ठेका हासिल हुआ है। 

ये ठेका 267.3 करोड़ रुपये का है। कंपनी को यह ठेका कांति बिजली उत्पादन निगम लि (Kanti Bijlee Utpadan Nigam Ltd) की ओर से दिया गया है।
जिसके तहत कंपनी को मुजफ्फरपुर थर्मल पावर परियोजना के दूसरे चरण के लिए कोयला हैंडलिंग संयंत्र पैकेज की आपूर्ति करनी है। इसके साथ ही कंपनी को इस परियोजना के लिए डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, उत्पादन और संचालन का जिम्मा भी सौंपा गया है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:41 बजे 0.40% के नुकसान के साथ यह 149.50 रुपये पर है।  (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2012)