टेकप्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Tecpro Systems Ltd) को एक अंतरराष्ट्रीय ठेका हासिल हुआ है।
ये ठेका 17.4 मिलियन डॉलर का है। कंपनी को यह ठेका दक्षिण कोरिया की एसके इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन (SK Engineering & Construction) की ओर से पनामा में पेको पावर संयंत्र के लिए दिया गया है।
जिसके तहत कंपनी को परियोजना की स्थापना, निर्माँण, इंजीनियरिंग और डिजाइनिंग का काम करना है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:58 बजे 1.18% की बढ़त के साथ 150.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2012)