सुवेन लाइफ साइंसेज लि (Suven Life Sciences Ltd) के तीन उत्पादों को पेटेंट मिले हैं।
कंपनी के दो उत्पादों को यूरेशिया (Eurasia) से और एक उत्पाद को कनाडा (Canada) से पेटेंट मिला है।
ये पेटेंट 2027 तक वैध हैं। इन नये पेटेंट के साथ कंपनी के कनाडा से कुल पेटेंटों की संख्या 10 हो गयी है। जबकि यूरेशिया से 12 पेटेंट मिल चुके हैं।
इन दवाओं का इस्तेमाल न्यूरो डिजेनेरेटेड बीमारी के इलाज में किया जाता है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 31.80 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि बाद में इसकी मजबूती में कमी आयी है। दोपहर 12:37 बजे 2.47% की बढ़त के साथ यह 31.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31दिसंबर 2012)