इंटरलिंक पेट्रोलियम (Interlink Petroleum) : गैस आपूर्ति के लिए समझौता

इंटरलिंक पेट्रोलियम लिमिटेड (Interlink Petroleum Ltd) ने गैस आपूर्ति के लिए एक करार किया है।

कंपनी ने गैस की खरीद-फरोख्त समझौते (GSPA) पर हस्ताक्षर किये हैं। जिसके तहत कंपनी 5 वर्षों तक बाओला फील्ड (Baola Field) से प्रतिदिन 5000 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगी।
इस समझौते के तहत अतिरिक्त गैस की आपूर्ति भी की जायेगी। गौरतलब है कि प्राकृतिक गैस की आपूर्ति 1 अप्रैल 2013  से शुरू हो जायेगी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:34 बजे 4.85% की बढ़त के साथ यह 25.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2013)