पिक्स ट्रांसमिशंस (Pix Transmissions) : नागलवाड़ी संयंत्र का निर्माण शुरू

पिक्स ट्रांसमिशंस लिमिटेड (Pix Transmissions Ltd) ने वी बेल्ट संयंत्र का काम पूरा कर लिया है।

यह संयंत्र नागपुर के नागलवाड़ी (Nagalwadi) में 35 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। गौरतलब है कि यह संयंत्र सितंबर 2013  से पूरी तरह से संचालित हो जायेगा। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:49 बजे 0.65% के नुकसान के साथ यह 53.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2013)