रिको इंडिया लिमिटेड (Ricoh India Ltd) के बोर्ड निदेशकों की बैठक में कुछ अहम फैसलों को मंजूरी दी गयी।
इस बैठक में डिजिटल कैमरा जैसे नये क्षेत्र में कारोबार करने की अनुमति दी गयी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 1:39 बजे 1.01% के नुकसान के साथ यह 54.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2013)