हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) : चेन्नई कार संयंत्र के विलय को मंजूरी

हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड (Hindustan Motors Ltd) ने चेन्नई स्थित अपने कार संयंत्र के विलय को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के बोर्ड निदेशकों की बैठक में कंपनी ने अपनी सब्सीडियरी हिंदुस्तान मोटर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HMFCL) में चेन्नई स्थित कार संयंत्र के विलय का फैसला किया गया। हालाँकि कारोबार के बाकी अधिकार कंपनी के ही पास रहेंगे।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:16 बजे 0.68% की बढ़त के साथ यह 11.87 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2012)