गेल इंडिया (Gail India) : दाभोल (Dabhol) संयंत्र की कमिशनिंग शुरू

गेल इंडिया लिमिटेड (Gail India Ltd) के दाभोल (Dabhol) संयंत्र से कमिशनिंग शुरू हो गयी है।
महाराष्ट्र के रत्नागिरी स्थित दाभोल संयंत्र से 5 मिलियन टन प्राकृतिक गैस की कमिशनिंग शुरू की गयी है। कंपनी ने इस संयंत्र के लिए पिछले वर्ष मार्च में ही एलएनजी शिपयार्ड का आयात किया था। गौरतलब है कि इस संयंत्र से देश के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति पूरी की जायेगी।
कंपनी अगले तीन-चार वर्षों में लगभग आधा दर्जन एलएनजी कार्गोज आयात करने की भी योजना बना रही है। इस संयंत्र के माध्यम से कंपनी ने अपनी क्षमता 10 मिलियन टन प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य रखा है।
बीएसई में कंपनी के शेयर  भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:25 बजे 0.71% के नुकसान के साथ यह 364.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2013)