साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के मुनाफे में वृद्धि

कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के मुनाफे में 25% की बढ़ोतरी हुई है।

इस दौरान बैंक का मुनाफा बढ़ कर 128 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसे 102 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। 
बैंक की कुल आमदनी में भी 19% का इजाफा हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 1194  करोड़ रुपये रही है। जो कि 2011-12 की समान तिमाही में 1003 करोड़ रुपये थी। 
बीएसई में साउथ इंडियन बैंक के शेयर भाव में तेजी का रुख है। इस खबर के बाद बैंक का शेयर भाव 29.70 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 02:45 बजे 2.82% की बढ़त के साथ यह 29.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2013)