
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में दोपहिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के मुनाफे में 20% की कमी आयी है।
कंपनी का मुनाफा 613 करोड़ रुपये से घटकर 488 करोड़ रुपये हो गया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आय बढ़ी है। कंपनी की कुल आय 6119 करोड़ रुपये से बढ़कर 6278 करोड़ रुपये हो गयी।
कंपनी के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आये हैं। इसलिए नतीजे की प्रतिक्रिया शुक्रवार को बाजार खुलने पर ही कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में आज के कारोबार में हीरो होंडा के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कंपनी का शेयर 16.95 रुपये यानी 0.92% की गिरावट के साथ 1600.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2013)