वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) ने भारत में उतारी दवा

वीनस रेमेडीज ( Venus Remedies) ने भारत में अपनी दवा को लांच किया है।

कंपनी ने एलोरेस (Elores) सीएसई1034 दवा को भारत में उतारा है। इस दवा का इस्तेमाल मानव शरीर में रोगाणुओं से निपटने में किया जाता है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:15 बजे 3.13% की बढ़त के साथ यह 283 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2013)