
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 में एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Ltd) को 50 लाख का मुनाफा हुआ है।
वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12 करोड़ रुपये रहा था।कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी भी 3% घट कर 232 करोड़ रुपये रह गयी है। जुलाई-सितंबर 2012-13 तिमाही में यह 239 करोड़ रुपये थी।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 26.10 रुपये तक नीचे चला गया। 7.96% के नुकसान के साथ यह 26.60 रुपये पर बंद हआ। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2013)