हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का मुनाफा बढ़ कर 871 करोड़

अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd) का मुनाफा 16% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 871 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। वहीं, पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 756 करोड़ रुपये रहा था।

कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 12% बढ़ कर 6655 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की समान तिमाही में वह 5956 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 3:25 बजे 2.46% के नुकसान के साथ यह 483.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2013)