कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) का मुनाफा बढ़ कर 80 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 72 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 11% की बढ़ोतरी हुई है।
अक्टूबर-दिसंबर 2012 तिमाही में बैक की कुल आय 19% बढ़ कर 1051 करोड़ रुपये दर्ज हुई है जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह 883 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में बैंक के शेयर में कमजोरी का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में बैंक का शेयर 160.10 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि बाद में इसकी गिरावट में कमी आयी। आखिरकार यह शेयर 5.55% की गिरावट के साथ 164.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2012)