अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) का मुनाफा 74% बढ़ा

अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 की तिमाही में अजंता फार्मा लिमिटेड (Ajanta Pharma Ltd) के मुनाफे में की बढ़ोतरी हुई है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 33 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 19 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 74% की वृद्धि हुई है। 
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 40% बढ़ कर 229 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 164 करोड़ रुपये रही थी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 573.30 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 11:08 बजे 6.63% की बढ़त के साथ यह 523.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2013)