ऑनमोबाइल ग्लोबल (Onmobile Global) के मुनाफे में हल्की बढ़त

कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड (Onmobile Global Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 17% की बढ़ोतरी हुई है। 

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 21 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 18 करोड़ रुपये रहा था।
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आय 4% बढ़ कर 176 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 169 करोड़  रुपये रही थी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:25 बजे 1.96% की बढ़त के साथ यह 41.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2013)