जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) का मुनाफा बढ़ा

कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में जुबिलैंट फूडवर्क्स लिमिटेड (Jubilant Foodworks Ltd) का मुनाफा बढ़ कर 38 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में यह 29 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 31% की बढ़ोतरी हुई है।
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आय 39% बढ़ कर 385 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 277 करोड़ रुपये रही थी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 1,127 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 2 बजे 5.24% के नुकसान के साथ यह 1,134.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2013)