जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) मुनाफे से घाटे में आयी

अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में जैन इरिगेशन लिमिटेड (Jain Irrigation Ltd) को 31 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 7% घट कर 771 करोड़ रुपये रह गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 832 करोड़ रुपये रही थी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 1:49 बजे 4.83% के नुकसान के साथ यह 68.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2013)