अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) का मुनाफा बढ़ कर 81 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Apollo Hospitals Enterprises Ltd) के मुनाफे में 25% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 81 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 65 करोड़ रुपये रहा था। 
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आय 20% बढ़ कर 856 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 714 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 848 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 2:46 बजे 2.09% की बढ़त के साथ यह 838.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2013)