हेक्सावेयर (Hexaware) का मुनाफा घट कर 66 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2012 तिमाही में हेक्सावेयर टेकनोलॉजीज लिमिटेड (Hexaware Technologies Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 21% की गिरावट आयी है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 66 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते वर्ष की समान तिमाही में यह 84 करोड़ रुपये रहा था।
कारोबारी साल 2012 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 16% बढ़ कर 502 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 432 करोड़ रुपये रही थी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 88.60 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 11:16 बजे 3.37% की बढ़त के साथ यह 84.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2013)