वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) का मुनाफा 99% घटा

कारोबारी साल 2012 की तीसरी तिमाही में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Videocon Industries Ltd) को 1.04 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 86 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 99% की गिरावट आयी है।
अक्टूबर-दिसंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 2% बढ़ कर 3063 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में 3009 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1 बजे 0.27% की बढ़त के साथ यह 183.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2013)