महिंद्रा सत्यम (Mahindra Satyam) : ब्राजील की कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी

महिंद्रा सत्यम लिमिटेड (Mahindra Satyam Ltd) ने ब्राजील की एक फर्म में हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी ने ब्राजील की कॉम्प्लेक्स आईटी फर्म में 51% की हिस्सेदारी खरीदी है। इस अधिग्रहण से कंपनी ब्राजील में अपने कारोबार का विस्तार करेगी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:07 बजे 2.37% के नुकसान के साथ यह 113.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2013)