टेलीनॉर समूह (Telenor Group) की कंपनी यूनिनॉर (Uninor) ने मुंबई में अपनी सेवाएँ बंद कर दी है।
कंपनी ने यह फैसला उच्चतम न्यायालय के उस आदेश के बाद उठाया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी दूरसंचार कंपनियों को अपनी सेवाएँ तत्काल भाव से बंद करने का आदेश दिया था जिन्हें नवंबर 2012 में स्पेक्ट्रम नहीं मिला था।
गौरतलब है कि कंपनी ने महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात पूर्वी और पश्चिमी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और आंध्र प्रदेश इन छह क्षेत्रों को छोड़ कर उन दूरसंचार क्षेत्रों में पहले ही अपना संचालन बंद कर दिया है जहाँ कंपनी के लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2013)