जियोडेसिक (Geodesic) का मुनाफा घटा, शेयर लुढ़का

कारोबारी साल 2012 की दूसरी तिमाही में जियोडेसिक लिमिटेड (Geodesic Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 10 करोड़ रुपये रह गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 66 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 85% की गिरावट आयी है।

अक्टूबर-दिसंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 7% घट कर 222 करोड़ रुपये हो गयी है, बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 239 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:12 बजे 4.68% के नुकसान के साथ यह 13.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2013)