एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) का प्रतिभूतिकरण सौदा पूरा

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड (SKS Microfinance Ltd) ने एक प्रतिभूतिकरण सौदा पूरा कर लिया है।

यह सौदा 63 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने ये सौदा एक निजी क्षेत्र के बैंक के साथ किया है।
कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी ने 886 करोड़ रुपये के प्रतिभूतिकरण सौदे पूरे किये हैं और यह कंपनी का आठवां सौदा है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.21% की बढ़त के साथ यह 140.70 रुपये बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2013)