कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) की दवा को अंतिम मंजूरी

कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड (Cadila Healthcare Ltd) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी की रैनिटि़डाइन एचसीएल के 25एमजी इंजेक्शन को बिक्री के लिए यह स्वीकृति दे दी गयी है । इस दवा का उपयोग पाचन संबंधी बीमारियों के इलाज में सहायका है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.08% की कमजोरी के साथ यह 774.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2013)