सिप्ला (Cipla) : दक्षिण अफ्रीकी कंपनी का अधिग्रहण करेगी

दवा निर्माता कंपनी सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) ने दक्षिण अफ्रीका की सिप्ला मेडप्रो (Cipla Medpro) कंपनी के अधिग्रहण का फैसला किया है।
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर 2012 में सिप्ला ने दक्षिण अफ्रीकी कंपनी सिप्ला मेडप्रो में 51% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था लेकिन अब कंपनी सिप्ला मेडप्रो में 51% की हिस्सेदारी के बजाये कंपनी के पूर्ण अधिग्रहण पर विचार कर रही है।
कंपनी के मुताबिक सिप्ला मेडप्रो के अधिग्रहण के लिए बातचीत का दौर जारी है। सिप्ला मेडप्रो के शेयरों में हिस्सेदारी 10 दक्षिण अफ्रीकी रैंड प्रति शेयर के हिसाब से की जायेगी। इस तरह यह अधिग्रहण कुल 512 मिलियन डॉलर में हो सकता है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:13 बजे 0.75% की बढ़त के साथ यह 367 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2013)