जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy) की पावर परियोजना शुरू

जेएसडब्लू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Ltd) की पावर परियोजना की कमिशनिंग शुरू हो गयी है।
कंपनी ने राजस्थान के बारमेर में 8X135 मेगावाट की 135 मेगावाट पावर परियोजना की आठवीं इकाई से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है। 
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 1.38% की बढ़त के साथ यह 55.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2013)