एस्सार ऑयल लिमिटेड (Essar Oil Ltd) को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से मंजूरी मिली है।
कंपनी को पश्चिम बंगाल में अपनी कोल बेड मिथेन (CDM) गैस क्षेत्रों में खुदाई के लिए तीसरे चरण की पर्यावरणीय मंजूरी मिल गयी है, जिसके तहत कंपनी को 650 कुओं में खुदाई बढ़ाने की स्वीकृति मिली है।
यह मंजूरी मिलने से पश्चिम बंगाल के रानीगंज ब्लॉक में कंपनी के गैस क्षेत्रों का विकास होगा और कंपनी प्रतिदिन लगभग 3 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस उत्पादन के अपने लक्ष्य तक पहुँच पायेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2 बजे 2.12% के नुकसान के साथ यह 80.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2013)