गैमन इन्फ्रा (Gammon Infra) : शेयरों की बिक्री संबंधी खबर पर स्पष्टीकरण

गैमन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (Gammon Infrastructure Projects) ने प्रकाशित शेयरों की बिक्री संबंधी एक खबर पर अपना स्पष्टीकरण दिया है।

गैमन इन्फ्रा के मुताबिक गैमन इंडिया (Gammon India) ने इस विषय में कंपनी को कोई भी सूचना नहीं दी है, इसलिए इस स्थिति में कंपनी इस खबर पर कोई भी प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझती है।

गौरतलब है कि एक दैनिक प्रकाशन में छपी खबर के मुताबिक गैमन इंडिया अपनी सब्सीडियरी गैमन इन्फ्रा में 24% हिस्सेदारी निवेशकों को बेचने के लिए बातचीत कर रही है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:50 बजे 6.83% की बढ़त के साथ यह 12.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2013)