गोल्डमैन सेक्स (Goldman Sachs) ने एलएंडटी (L&T) को अपग्रेड किया, शेयर चढ़ा

लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी गोल्डमैन सेक्स (Goldman Sachs) द्वारा कंपनी के शेयरों को अपग्रेड करने के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 1,441 रुपये तक ऊपर चला गया।
गौरतलब है कि गोल्डमैन सैक्स ने एलएंडटी के शेयरों को "बाय" श्रेणी से "न्यूट्रल" श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 3 बजे 2.63% की बढ़त के साथ यह 1,430.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2013)