अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) का उत्पादन घटा

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement Ltd) के सीमेंट उत्पादन में 4% की गिरावट दर्ज हुई है।
कंपनी ने फरवरी 2013 में 33.2 लाख मीट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन किया है, जो कि बीते वर्ष की समान तिमाही में 34.68 लाख मीट्रिक टन रहा था।
पिछले साल की समान अवधि में 35.17 लाख टन मीट्रिक की तुलना में इस साल फरवरी में कंपनी का डिस्पैच 6% गिर कर 33.1 लाख मीट्रिक टन रहा है।
कंपनी की यह खबर आज बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए अब इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज के कारोबार में बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.19% की बढ़त के साथ यह 1,900 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2013)