वालेचा इंजीनियरिंग (Valecha Engineering) को 141.03 करोड़ रुपये के ठेके

वालेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड (Valecha Engineering Ltd) को कई नये ठेके मिले हैं।

ये ठेके 141.03 करोड़ रुपये के हैं। 
कंपनी को एमएमआरडीए (MMRDA) से 82.64 करोड़ रुपये का ठेका करजत-हाल-फटा के बीच स्टेट हाईवे 38 के सुधार के लिए दिया गया है। 
वहीं, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन (Konkan Railway Corporation) से 51.22 करोड़ रुपये का ठेका जम्मू कश्मीर में पुलों के निर्माण के लिए दिया गया है। 
कंपनी को 7.17 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ठेके भी मिले हैं। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 51.80 रुपये तक ऊपर चला गया। 6.47% की बढ़त के साथ यह 50.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2013)