रिलायंस पावर (Reliance Power) की सासन अल्ट्रा पावर संयंत्र से उत्पादन शुरू हो गया है।
कंपनी की सासन परियोजना की पहली 660 मेगावाट इकाई को सफलतापूर्वक शुरू कर दिया गया है।
3.960 मेगावाट क्षमता की यह देश की पहली इंटेग्रेटेड कोल माइन और सुपर-क्रिटिकल बिजली परियोजना है।
कंपनी पहले ही मोहर और मोहर-अमलोहरी कोयला खदानों में कमिशनिंग शुरू कर चुकी है और छत्रसाल कोयला ब्लॉक को इस परियोजना के तहत वन विभाग से मंजूरी मिल चुकी है।
इस संयंत्र को नेशनल ग्रिड से भी जोड़ा जायेगा।
इस परियोजना से उत्पन्न बिजली को सात राज्यों की 14 बिजली वितरण कंपनियों को बेचा जायेगा, जिससे देश के लगभग 35 करोड़ लोगों को फायदा पहुँचेगा।
सासन अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना लगभग 23,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ देश की सबसे लंबी इंटेग्रेटेड बिजली योजना है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 76.45 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 11:51 बजे 1.40% की बढ़त के साथ यह 76.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2013)