आईएलऎंडएफएस (IL&FS) को 1436 करोड़ रुपये का ठेका

आईएलऎंडएफएस इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन कंपनी (IL&FS Engineering and Construction Company) को एक ईपीसी ठेका मिला है। 

यह ठेका 1436.08 करोड़ रुपये का है।
कंपनी को यह ठेका किरटपुर नेर चौक एक्सप्रेस (Kiratpur Ner Chowk Expressway) से मिला है, जिसके तहत कंपनी पंजाब और हिमाचल प्रदेश में सड़क निर्माण का कार्य करेगी। 
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 2.30% की बढ़त के साथ यह 56.60 रुपये बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2013)