जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy) की बिजली परियोजना शुरू

जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy) की राजस्थान परियोजना की कमिशनिंग शुरू हो गयी है। 
कंपनी ने राजस्थान स्थित बारमेर की 135 मेगावाट की बिजली परियोजना का उत्पादन पूरा शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि राजस्थान की इस बिजली परियोजना का कुल 1080 मेगावाट उत्पादन किया जा चुका है, जिससे अब कंपनी की कुल बिजली उत्पादन करने की क्षमता बढ़ कर 3,140 मेगावाट हो गयी है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 11:08 बजे 1.30% के नुकसान के साथ यह 57.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2013)