सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadhav Engineering) के संयुक्त उपक्रम को ठेका

सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadhav Engineering) और वैष्णवी कंस्ट्रक्शंस (Vaishnovi Constructions) के संयुक्त उपक्रम (JV) को एक ठेका प्राप्त हुआ है। 

यह ठेका 245.61 करोड़ रुपये का है। इस ठेके के तहत कंपनियों को बाँधों के निर्माण, ड्रिलिंग आदि से संबंधित कार्यों का जिम्मा सौंपा गया है।
कंपनी को यह ठेका नर्मदा डेवलपमेंट (Narmada Development) की ओर से दिया गया है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:30 बजे 0.26% की कमजोरी के साथ यह 113.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2013)