सुबेक्स (Subex) का लीबियाई कंपनी से समझौता

सुबेक्स (Subex) को लीबिया (Libya) में अपनी संचार सेवाएँ मुहैया कराने के लिए चुना गया है। 

सुबेक्स लीबियाई कंपनी अल्माडर (Almadar) को आरओसी (ROC) रेवेन्यू अश्योरेंस और फ्रॉड मैनेजमेंट जैसे क्षेत्र में अपनी सेवाएँ प्रदान करायेगी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:33 बजे 4.48% के नुकसान के साथ यह 11.08 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2013)