ओएनजीसी (ONGC) करेगा 4050 करोड़ रुपये का निवेश

ऑयल ऐँड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil & Natural Gas Corporation) ने 3 नये गैस भंडार की खोज की है।
कंपनी ने वेस्टर्न ऑफशोर स्थित कुछ उपक्रमों के विकास के लिए 4050 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय लिया है। 
कंपनी ने आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के वेस्ट गोदावरी पीएमएल ब्लॉक के केजी ओनलैंड बेसिन, केजी शेलो ऑफशोर बेसिन के एनईएलपी ब्लॉक और त्रिपुरा राज्य के गलतल्ला डोम एक्सटेंशन में 3 गैस भंडार की खोज की है। 
शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 304.40 रुपये तक चढ़ गया। लेकिन शुरुआती के कारोबार में ही यह बढ़त गँवा कर लाल निशान पर चला गया। आज के कारोबार में यह 294.30 रुपये तक नीचे चला गया। आखिरकार बीएसई में यह 1.34% की गिरावट के साथ 297.10 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2013)