एल्स्टॉम इंडिया (Alstom India) को 311 करोड़ रुपये का ठेका

एल्स्टॉम इंडिया (Alstom India) को बीएचईएल (BHEL) की ओर से एक ठेका मिला है।
यह ठेका 311 करोड़ रुपये का है।
कंपनी को एनटीपीसी तथा बिहार राज्य विद्युत परिषद के संयुक्त उपक्रम के तरह नबीनगर, बिहार में स्थापित किये जाने वाले विद्युत परियोजना के लिए सुपर क्रिटिकल ब्यालरों की आपूर्ति करनी है।
शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.76% की मजबूती के साथ 323.60 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2013)